सारबिला एक्सप्रेस की दमदार खबर
जिले में सत्ताधारी दल के दलीय अध्यक्षों की नियुक्ति हो रही है। बरमकेला और सारंगढ़ के अलावा सभी स्थानों पर अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं लेकिन जिन स्थानों पर अध्यक्ष नही बने हैं वहां पर स्थिति आश्चर्य से कम नही है। जिस प्रकार से जानकारी छनकर आ रही है उसके अनुसार बचे हुए शहरों में से एक शहर में पुराने गौ तस्कर को शहर का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ विधानसभा की एक पुर्व विधायक और बिलाईगढ़ क्षेत्र का एक बड़का नेता उस गौतस्कर को शहर का अध्यक्ष बनाने के लिए लगातार लाबिंग कर रहे हैं। किसी समय में रायगढ़ की महिला कलेक्टर के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के कारण जेल जाने वाले नेता को जिस प्रकार से पुर्व विधायक संरक्षण प्रदान करते हुए उसको अध्यक्ष बनाने का प्रयास कर रही है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में जिले के इस मुख्यालय में राजनिति का स्तर समाप्त हो चुका है।
वीआर मनहर एण्ड टीम की ग्राऊंड रिपोर्टिंग