Chhattisgarh News: अंबिकापुर में एक लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग पर रेप की एफआईआर दर्ज करा दी. उसके बाद उसने मामले को रफा-दफा करने के लिए 60 लाख रुपये मांगे. ये सुनते ही बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और लड़की के साथ-साथ 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. – girl said i have told police you have raped me listening this old man shocked police nabbed gang
Source
‘मैंने पुलिस से कहा है कि तुमने मेरा रेप किया..’ सुनते ही बुजुर्ग के उड़े होश
