Honey Singh Badshah Fight: फेमस रैपर हनी सिंह ने बादशाह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बादशाह पिछले 10 सालों से उन्हें लेकर कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं. यहां तक कि उनकी बीमारी का भी मजाक उड़ाया. अब इस मामले में हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बादशाह को करारा जवाब दिया है. – honey singh takes at dig at badshah says he spits and then licks it back
Source
‘पहले थूकते हैं और फिर चाटते हैं’, हनी सिंह ने बादशाह पर कसा तंज, बीमारी का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप
