80 लाख की हेराफेरी करने वाले भाजपा नेता पर कार्यवाही कब ?
सारबिला न्युज की दमदार खबर.
जिस दिन से जनपद चुनाव हुआ उसी दिन से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सत्ताधारी दल के नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच भयंकर वाद विवाद देखने को मिल रहा है। बहुत ही शातिराना अंदाज मंे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को पार्टी के ही बडे नेताओं को हरवा दिया और एक बागी चेहरे को कांग्रेस के समर्थन से जीतवा दिया। पुरे प्रदेश के एकमात्र शहर सारंगढ़ जिसमें भाजपा के नेता लोग कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर भाजपा को गर्त में डालने का कार्य कर रहे हैं। उन पर कार्यवाही होने की कोई उम्मीद फिलहाल तो नही दिख रही है उल्टा उसके बजाए जिला के मुखिया इन दागदार चेहरों को जिला में बडे पदों पर जरूर नवाज सकते हैं। सत्ताधारी दल के कांग्रेसी सेटिंग वाले नेता ने दो चार नही पुरे 80 लाख रूपए दबा दिये हैं लेकिन शायद ही कार्यवाही देखने को मिले।
पैसा किसी और का और लॉबिंग किसी और की
यहां पर कांग्रेस से सेटिंग के मामले में एक से बढकर एक लोग भरे हुए हैं। एक नेता ने 80 लाख्ी की हेराफेरी की तो वहीं दुसरे तथाकथित वरिष्ठ नेता ने और कमाल कर दिया। तथाकथित वरिष्ठ नेता को जनपद चुनाव में गैर दल के जनपद सदस्य को सेट करने के लिए राशि आहतरित की गई थी लेकिन तथाकथित वरिष्ठ नेता ने पार्टी द्वारा अधिकृत चेहरे के पैसे से ही उसके विरोधी के लिए लॉबिंग कर दी। कुछ चेहरों ने अपना घर भरने के लिए पार्टी की ऐसी दुगर्ति की हुई है जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
वीआर मनहर एण्ड टीम की ग्राऊंड रिपोर्टिंग