भटगांव में इस पार्टी पर हावी कौन ?

sarbilaexpress logo

भटगांव में इस पार्टी पर हावी कौन ?

बिलाईगढ़.

सारबिला एक्सप्रेस की दमदार खबर.

(व्यंग्य के बाण )

सवाल ऐसा है की जवाब ढूंढ़ने पर नेताओं का नाम खराब होना तय है….. कहते हैं की ऊपर वाला ज़ब देता है छप्पर फाड़ के देता है…. कुछ ऐसा ही माजरा हमारे बिलाईगढ़ के भटगांव में देखने को मिलता है… कुछ दिन पहले एक राजनीतिक पार्टी के एक कर्मठ पार्षद के टिकिट पर भटगांव के विकास विरोधी चेहरों नें मिलकर कैंची चलवा दिया….. अब उस कहानी में नया मोड़ आ गया है… राजनितिक पार्टी ने एक तरफ कर्मठ कार्यकर्ता का टिकिट काटकर उसको किनारे लगा दिया और अब एक ही परिवार से पति पत्नी दोनों को टिकिट दे दिया….. जिला का नया नवेळा अध्यक्ष सब कुछ जानकर भी अनजान और बिचारा बना बैठा है…. पति को शहरी क्षेत्र का टिकिट और पत्नी को ग्रामीण क्षेत्र का टिकिट…??? मिल रहा है ना छप्पर फाड़ के 😃

बहुत गजब हो रहा है हमारे बिलाईगढ़ विधानसभा में…..पार्टी नहीं ये तो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनती जा रही है भैया….

 

वीआर. मनहर एंड टीम की ख़ास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *