भाजपा नेता धान सोसाईटी में किसानों को कर रहे परेशान
सारबिला एक्सप्रेस की दमदार खबर…
कांग्रेस के सरकार में चुहे की तरह बिल में घुसकर रहने वाले कुछ तथाकथित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को भाजपा संगठन ने धान समितियों में विहित प्राधिकृत अधिकारी के तौर पर पदस्थ कर दिया। ऐसे में सारंगढ़ क्षेत्र के जिस धान सोसाइटी में तथाकथित और भाजपा जिलाध्यक्ष के मुहलगे भाजपा नेता को अध्यक्ष बनाया गया वह लगातार किसानों को परेशान कर रहा है। सारंगढ़ नगर से लगे हुए इस सोसाईटी में भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा जिस प्रकार से खुले आम पार्टी का नाम खराब किया जा रहा है उसके कारण नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल का नाम भी बहुत ही तेजी के साथ बदनाम हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि भाजपा के इस वरिष्ठ नेता द्वारा जिला पंचायत चुनाव में भी कोसीर क्षेत्र का प्रभारी बनाकर भेजा गया था वहां पर भी उक्त नेता के द्वारा दावेदारों से रकम उगाही की शिकायतें मिली है जिसे लेकर कोसीर मंडल के कुछ पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री से शिकायत की है।