बिलाईगढ़ में व्यापारियों को परेशान करना भाजपा प्रत्याशी को पड़ सकता है भारी…
सारबिला एक्सप्रेस की दमदार खबर…
हमारे बिलाईगढ़ में आजकल चुनाव का दौर चल रहा है जिसमेे भाजपा कांग्रेस बसपा निदर्लीय सहित सभी अपना अपना दावा ठोक रहे हैं। भाजपा ने निर्वमान अध्यक्ष राम नारायण देवांगन पर दांव लगा दिया है जिसके बाद से उनके द्वारा साल में किये गए कार्यों पर नजरें डाली जा रही है। भाजपा के प्रत्याशी घोषित होते ही गौरव पथ के मामले ने अंदर ही अंदर तुल पकड़ लिया है जिस प्रकार से गौरव पथ चौड़ाई को लेकर व्यापारियों को तात्कालिक अध्यक्ष ने परेशान किया था उसको लेकर व्यापारी वर्ग में बहुत ही ज्यादा रोष है जिसका असर इस चुनाव में देखने को मिल जाएगा। फिलहाल हमारे बिलाईगढ़ में कांग्रस और भाजपा से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर जनता में उत्साह बना हुआ है। अब देखना यह है कि गौरव पथ निर्माण को लेकर जिस प्रकार से व्यापारियों के आवेदनों को लतियाया गया था उसका कितना असर नगर पंचायत के इस चुनाव में देखने को मिलेगा।