भटगांव नगर पंचायत में सरसींवा के नेता ने की राजनिति, कटवाया टिकट
सारबिला एक्सप्रेस की दमदार खबर………
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के भटगांव नगर पंचायत में अजब गजब खेल हो गया। यहां पर भाजपा के कद्वावर चेहरे संजीव साहु के टिकट को सरसींवा के एक भाजपा नेता और जिलाध्यक्ष के कहने पर काट दिया गया। कहने को तो कार्यकर्ताओं की पार्टी कही जाती है लेकिन जो लोग जीतकर आ सकते हैं उन लोगों के नाम को काटकर पार्टी जनता के बीच क्या संदेश देगी। दो विधानासभा चुनाव हार के बाद भी पार्टी इस तरह से निर्णय लेगी किसी ने सोचा नही था। ज्ञात हो कि पार्टी को अभी अभी नया जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल के रूप में मिला है जो एक सुलझाा हुआ चेहरा माना जाता है लेकिन ज्योति पटेल के बनने के बाद जिस प्रकार से निर्णय हो रहे हैं वह बेहद चिंतनीय है। सुत्रों पर गौर करते तो त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भी दावेदारों से रकम उगाही की बातें सामने आ रही है। ऐसे हरकतों से जहां पर पार्टी का नाम खराब हो रहा है तो वहीं विष्णुदेव साय के नाम को भी जिले में खराब किया जा रहा है। फिलहाल टिकट बंटवारे में हुई राजनिति के कारण भटगांव मे सियासी बवाल मचा हुआ है।