शादियां ऊपर से तय होती हैं. जोड़ी तो भगवान बनाता है. ऐसी कितनी ही बातें आपने अब तक सुनी होंगी. लेकिन 80 के दशक की एक जानी मानी एक्ट्रेस इस बात को दिल से मानती हैं. अपने दौर में वह शादी-शुदा शख्स के प्यार में पड़ गई थीं. लेकिन वह कभी किसी का घर भी नहीं तोड़ना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने ताउम्र कंवारा रहना ही जरूरी समझा. – jeetendra actress asha parekh was in love with married man but not wanted second wife or home breaker tag
Source
‘मैं किसी का घर तोड़ना नहीं चाहती थी’, जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, सच्चे प्यार के लिए ताउम्र रही कुंवारी
