‘मैंने पुलिस से कहा है कि तुमने मेरा रेप किया..’ सुनते ही बुजुर्ग के उड़े होश


Chhattisgarh News: अंबिकापुर में एक लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग पर रेप की एफआईआर दर्ज करा दी. उसके बाद उसने मामले को रफा-दफा करने के लिए 60 लाख रुपये मांगे. ये सुनते ही बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और लड़की के साथ-साथ 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. – girl said i have told police you have raped me listening this old man shocked police nabbed gang

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *