Cancelled Trains List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रायपुर-दुर्ग सेक्शन के अंतर्गत सरोना और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा. इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. नीचे देखें पूरी लिस्ट – 21 trains passing through chhattisgarh canceled seef ull list here before traveling
Source
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
